शुक्रवार 16 जनवरी 2026 - 09:01
सुप्रीम लीडर की इताअत और सार्वजनिक समर्थन के मार्ग मे किसी भी बलिदान से पीछे नही हटेंगे

हौज़ा / आयतुल्लाह मोहसिन अराकी ने सुप्रीम लीडर की इताअत और सार्वजनिक समर्थन के मार्ग मे बलिदान देने के लिए हर प्रकार की तैयारी का इज़्हार करते हुए कहा अल्लाह तआला की मदद और उसके वादा इन्ना मअल उसरे युस्रा के तहत ईरनी जनता की मुशकिलात भी अति शीघ्र समाप्त हो जाएगी और आसानीया पैदा होगी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौज़ा ए इल्मिया की सुप्रीम काउंसिल के सदस्य आयतुल्लाह मोहसिन अराकी ने हालिया दंगो के खिलाफ और सुप्रीम लीडर के समर्थन मे जारी अपने संदेश मे कहा है कि सुप्रीम लीडर की इताअत और सार्वजनिक समर्थन के मार्ग मे किसी भी प्रकार के बलिदान के लिए तैयार है।

उन्होने आगे कहाः 12 दिव्सीय युद्ध मे ईरानी जनता की अमेरिका और वैश्विक उपनिवेशवाद के खिलाफ़ सफ़लता ने सिद्ध किया कि सुप्रीम लीडर के मार्गदर्शन मे और आपसी ऐकता तथा एकता को बाक़ी रखते हुए एवं दुशमन की ओर से विभिन्न प्रकार के दबाव पर दृढ़ रहते हुए यह राष्ट्र हर प्रकार के मुद्दो का सामना करने की क्षमता रखती है।

आयतुल्लाह अराकी ने कहाः हम घोषणा करते है कि फ़िर भी सुप्रीम लीडर की इताअत और सार्वजनिक समर्थन के मार्ग मे किसी भी प्रकार के बिल्दान देने से पीछे नही हटेंगे और हम हमेशा तैयार हैष।

उन्होने आगे कहाः हम भी सरकार की कुछ नीतियो को सही नही समझते, विशेष रूप से आर्थिक समस्याओ के समाधान मे किए गए उपायो को अप्रर्याप्त समझते है और हमे सरकार की गतिविधियो पर कुछ आपत्ति है लेकिन इन सब समस्याओ के बावजूद इस्लामी सरकार के समर्थन को भी अपना क़ानूनी और शरई कर्तव्य समझते है क्योकि सरकार के मजबूत और मिल्लत की ऐकता का लाभ जनता तक पहुचंता है।

हौज़ा ए इल्मिया की सुप्रीम काउंसिल के सदस्य ने कहाः वर्तमान गंभीर हालात मे हमे चाहिए कि आपसी समंजस की सुरक्षा करते हुए सरकार की कुछ कमज़ोर नीतियो पर ध्यान दे लेकिन एक दूसरे को समझाने की स्थिति मे नकि किसी गलत तरीके या हंगामा करके स्थिति मे ताकि सुधार का मार्ग खुला रहे, कमज़ोरिया पर नियंत्रण पाया जा सके और गलतियो की भरपाई की जा सके।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha